RRB NTPC, GROUP D, SSC, IBPS BANK PO CLERK 2019
:- एक्सिस बैंक के
द्वारा अभी हाल ही में एक्सप्रेस एफडी की शुरुआत की गई है यह डिजिटल fd होगा जिसके तहत ग्राहक अपना यह खाता बस 3 मिनट में खोल हो सकता है। इससे पहले सभी
प्राइवेट बैंकों में पहले आपको सेविंग अकाउंट खुलवाना है उसके बाद ही आप एक एफडी
अकाउंट खुलवा सकते हैं लेकिन एक्सिस बैंक ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत
कस्टमर बिना अपना सेविंग अकाउंट खुलवाएं वह अपना FD करवा सकता है।
SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL
4th October 2019 Current Affairs
in Hindi
Q.1 चीन ने अभी हाल ही में बीएफ 41 मिसाइल का अनावरण किया है जिसकी मारक क्षमता 9330 मिल है। वर्तमान में चीन के राष्ट्रपति कौन है ?
(A) शी जिनपिंग
(B) ली शनशु
(C) ली केक्विंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
व्याख्या:-
:- बीएफ 41 मिसाइल का मारक क्षमता 9330
मील है ।
:- चीन का राजधानी
बीजिंग
:- चीन मुद्रा-
रेनमिबी (युआन)
:- जनसंख्या की
दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश चीन है।
:- यहां यह भी
महत्वपूर्ण है कि शीतकालीन ओलंपिक खेल 2022
का आयोजन चीन में
ही किया जाएगा।
:- चीन के संसद का
नाम पीपुल्स कॉन्ग्रेस
Q.2 हाल ही में फिट
इंडिया प्लाग रन का शुभारंभ भारत के किस शहर में हुआ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरु
Ans. C
व्याख्या:-
:- हिट इंडिया लाल रन
का शुभारंभ नई दिल्ली में खेल मंत्री किरण जी के द्वारा किया गया
:- दिल्ली के
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है
Q.3 हाल ही में पान मसालों पर प्रतिबंध लगाने वाला
भारत का तीसरा शहर कौन बन गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) पश्चिम बंगाल
Ans. C
व्याख्या:-
:- पान मसाला पर
प्रतिबंध लगाने वाला राजस्थान भारत का तीसरा राज्य है इसका प्रथम राज्य महाराष्ट्र
है तथा दूसरा राज्य बिहार है
:- क्षेत्रफल की
दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है
:- राजस्थान पंजाब
हरियाणा उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात से अपना बॉर्डर साझा करता है
:- राजस्थान का
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र है
:- राजस्थान में
राष्ट्रीय उद्यान/अभ्यारण
सरिस्का टाइगर
बिहार
रणथंभौर नेशनल
पार्क
पान पक्षी विहार
Q.4 भारतीय वायुसेना के दक्षिण-पश्चिम वायु कमान के
नए commander-in-chief किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) एचएस अरोड़ा
(B) एसके घोटिया
(C) आर के एस भदौरिया
(D) बीएस धनोआ
Ans. B
व्याख्या:-
:- भारतीय वायुसेना
के दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के नए कमांडर इन चीफ एसके घोटिया बन गए हैं। इससे
पहले एचएस अरोड़ा दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के कमांडर इन चीफ थे। अब एचएस अरोड़ा
भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख हैं
:- आर के एस भदौरिया
वायु सेना प्रमुख हैं
:- बीएस धनोआ अभी हाल
ही में वायु सेना प्रमुख से सेवानिवृत्त हुए हैं
Q.5 हाल ही में एक नई पुस्तक "The Tech Whisperer" का विमोचन हुआ है इस पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) डॉ विवेक बिंद्रा
(B) जसप्रीत बिंद्रा
(C) बीनू राजा मोहनी
(D) संदीप शास्त्री
Ans. B
व्याख्या:-
:- इस पुस्तक का लेखक
जसप्रीत बिंद्रा है इस पुस्तक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई है
:- Lal
Bahadur Shastri politics and beyond के लेखक संदीप शास्त्री हैं
:- भारत और
नीदरलैंड:- अतीत वर्तमान और भविष्य के लेखक
बीनू राजा मोहनी
यह नीदरलैंड में भारत का राजदूत है।
Q.6 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नए कार्यकारी
अधिकारी सुरजीत भल्ला को बनाया गया है। इससे पहले इस पद पर कौन थे?
(A) करिस्टलीना
जॉर्जिया
(B) डॉक्टर सुबीर
गोकर्ण
(C) आंद्रे ओजले
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. B
:- डॉक्टर सुबीर
गोकर्ण का जुलाई में मृत्यु हो गया था तब से यह पद खाली था इसके स्थान पर सुबीर
भल्ला को नए कार्यकारी अधिकारी चुना गया है
:- यहां यह भी
महत्वपूर्ण है कि आईएमएफ के अध्यक्ष किरिस्टलिना जॉर्जिया है इसने क्रिसटीन
लगार्डे का स्थान लिया था।
:- अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष की स्थापना 27 दिसंबर 1945
को हुआ था इसका
हेड क्वार्टर वाशिंगटन डीसी है और अभी :-वर्तमान में इसके 189
सदस्य देश हैं।
:- वर्ल्ड बैंक का भी
हेड क्वार्टर वाशिंगटन डीसी है
Q.7 हाल ही में किसे सबसे प्रभावशाली स्वच्छता
एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) हिमा दास
(C) अमिताभ बच्चन
(D) महेंद्र सिंह धोनी
Ans. A
व्याख्या:-
:- गांधीजी के 150वीं जयंती पर सचिन तेंदुलकर को अभी हाल ही में सबसे प्रभावशाली स्वच्छता
एंबेस्डर अवार्ड से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया गया है।
:- माधुरी दीक्षित को
महाराष्ट्र में हो रहे चुनाव का ब्रांड मिस्टर बनाया गया है
:- गोविंदा को
मध्यप्रदेश के टूरिज्म का ब्रांड मिस्टर बनाया गया था।
Q.8 अभी हाल ही में रेल मंत्री के द्वारा स्वच्छता
सर्वेक्षण के 720 रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ
स्टेशन की श्रेणी में जयपुर को रखा गया है। अभी वर्तमान में भारत के रेल मंत्री
कौन है?
(A) अमित शाह
(B) पीयूष गोयल
(C) राजनाथ सिंह
(D) धर्मेंद्र प्रधान
Ans. C
व्याख्या:-
:- अभी वर्तमान में
रेल मंत्री पीयूष गोयल हैं।
:- इस सर्वेक्षण में
जयपुर रेलवे स्टेशन को पहले स्थान पर जोधपुर को दूसरे स्थान पर और दुर्गापुर रेलवे
स्टेशन को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
:- जयपुर को पिंक
सिटी भी कहा जाता है।
:- हाल ही में नीति
आयोग ने भी स्कूल के गुणवत्ता के सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी किया था। जिसके पहले
स्थान पर केरल था। और अगर केंद्र शासित प्रदेश की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर
चंडीगढ़ को रखा गया है।
Q.9 अभी हाल ही में
एक्सिस बैंक के द्वारा एक्सप्रेस एफडी की शुरुआत की गई है। एक्सिस बैंक का
मुख्यालय भारत के किस शहर में है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) पुणे
Ans. A
व्याख्या:-
:- एक्सिस बैंक का
मुख्यालय मुंबई में है इस बैंक का स्थापना 1993
में की गई थी तथा
अभी वर्तमान में इसका सीएमडी राकेश मखीजा है।

Q.10
महात्मा गांधी के
जयंती पर किस देश में डाक टिकट की शुरुआत की गई ?
(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) नेपाल
Ans. A
व्याख्या:-
:- महात्मा गांधी के
जयंती पर फ्रांस ने डाक टिकट की शुरुआत की है।
:- इंडिया और फ्रांस
के बीच जो एक्सरसाइज होता है उसका नाम वरुण और गरुण है।
:- वरुण एक्सरसाइज
गोवा में मई में किया गया था।
:- यहां यह भी
महत्वपूर्ण है कि गरुड़ शक्ति एक्सरसाइज इंडिया और इंडोनेशिया के बीच होता है।
SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL
0 Comments